मुशहरी: औराई में 816 लीटर शराब बरामदगी मामले में फरार 9 आरोपियों में से एक को मध्य निषेध कोर्ट ने भेजा जेल
मध्य निषेध कोर्ट के न्यायाधीश ने रंजीत कुमार नाम की युवक को विगत दिन बरामद हुए 816 लीटर विदेशी शराब के तस्करी मामले में जय भेजें। औराई थाना पुलिस द्वारा लड़ाई के चौसा दसना गांव से 20 किलोमीटर दूर खेत में बिगत दिनो 816 लीटर विदेशी शराब खेत से बरामद किए थे जिसमें एक भी अपराधी नहीं पकड़ा था। कुछ तस्करी में नौ लोग आरोपी थे जिसमें रंजीत कुमार पकड़ा गया