दतिया नगर: शहर में सरकारी संस्थानों की दीवारों पर विज्ञापन लिखने वालों पर नगर पालिका की सख्ती, नोटिस जारी: CMO
शहर में सरकारी संस्थानों की दीवारों पर कोचिंग व इंस्टीट्यूट के विज्ञापन लिखने की बढ़ती प्रवृत्ति पर अब नगर पालिका सख्त रुख अपनाने जा रही है। शनिवार शाम 04 बजे नगर पालिका सीएमओ नागेन्द्र गुर्जर ने बताया कि हाल ही में उनके संज्ञान में आया है कि टाउन हॉल और राजगढ़ चौराहे सहित कई प्रमुख स्थानों पर सरकारी भवनों की दीवारों पर अवैध रूप से विज्ञापन लिखे गए हैं।