कोचस: नगर पंचायत कोचस में 10 वर्षों से कार्यरत कार्यपालक सहायक रविश पाठक का आज तक नहीं हुआ स्थानांतरण
Kochas, Rohtas | Oct 7, 2025 कोचस नगर पंचायत में पदस्थापित कार्यपालक सहायक रविश पाठक पिछले 10 वर्षों से एक ही जगह पर कुंडली मारकर बैठे हुए हैं। विभाग उनको नहीं हटा पा रहा है उनके सामने सारे कायदे कानून बौने साबित हो रहे हैं। कोई 10 वर्षों से इनहे टस से मस नहीं कर पाया और एक ही स्थान पर यह जमे हुए हैं। सरकार के क्रमिक विभाग के नियमों के मुताबिक कोई भी सरकारी सेवक 3 साल से अधिक एक स्थान..