सोनहत: ग्राम चम्पाझर में ताश खेलने से मना करने पर युवक पर टांगी और ईंट से किया हमला, घायल – पटना थाना पुलिस ने की कार्रवाई
Sonhat, Korea | Oct 20, 2025 कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र के ग्राम चम्पाझर में रविवार रात ताश खेलने की बात पर विवाद के बाद एक युवक पर टांगी और ईंट से हमला कर घायल कर दिया गया। घटना रविवार की रात करीब 9 बजे की है। घायल युवक राजकुमार बसोर ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने घर के आंगन में बैठा था, तभी उसके घर के पीछे कुछ लोग ताश खेलते हुए एक-दूसरे को गाली दे रहे थे........