गया में एक ऐसा विद्यालय जहां अक्षर ज्ञान के साथ-साथ गीता के सुरों की भी शिक्षा:की ज्योति सुरों को पिरो रही गयाजी की शालिनी राजपूत।गया जी शहर में दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर इस विद्यालय की शिक्षिका शालिनी अपने गीत से छात्र छात्राओं को कर रही मंत्र मुग्ध। इसकी जानकारी आज दिनांक 7 जनवरी बुधवार की दोपहर 1 बजे दी गई है।