सारवां: झारखंड के कृषि मंत्री ने जियाखड़ा पंचायत के रामपुर में धान की फसल का जायजा लिया, महिलाओं से बात की
सारवां प्रखंड क्षेत्र के जियाखड़ा पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव के कनारी बहियार के बर्बाद धान के फसल का जायजा लिया इस अवसर पर महिला किसानों से बातचीत कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर विभिन्न बातों को ग्रामीणों की समक्ष रखने का कार्य किया गया।