जमुई: कल्याणपुर सूर्यनारायण छठ घाट की सफाई में नवजात का शव कुचला गया
Jamui, Jamui | Oct 14, 2025 जमुई जिले के कल्याणपुर सूर्यनारायण छठ घाट पर मंगलवार की दोपहर 1 बजे एक नवजात के शव को नगर परिषद के जेसीबी ट्रैक्टर से कुचल दिया गया। छठ पूजा के लिए घाट की सफाई और मरम्मती के दौरान यह घटना हुई, जिसमें शव को 50 से अधिक बार कुचला गया।