कोलायत: दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता के साथ की गई मारपीट, सास और पति पर लगे आरोप, हदा पुलिस थाने में मामला दर्ज
विवाहिता को दहेज की मांग को लेकर मारपीट और प्रताडित करने की खबर सामने आयी है।इस्तगासे के जरिये बसंती देवी पत्नी सुखदेव ने हदां पुलिस थाने में अपने पति सुखदेव, सास पेम्पा पत्नी मोहनराम भाट निवासी फलोदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद ससुराल वालो ने परेशान किया।