खाचरौद: खाचरोद में SIR का 100% काम करने वाली बीएलओ को जनपद सीईओ ने किया सम्मानित
जिले में सर्वप्रथम SIR का काम 100% करने वाली बीएलओ आशा कुँवर (आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता ) को सीईओ जनपद पंचायत खाचरोद के द्वारा गुरुवार 5 बजे पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया बीएलओ के अतिरिक्त पीसीओ कमलेश्वर चतुर्वेदी ,बीएलओ सहायक राकेश कुमार सोलंकी ,कोटवार शंकर लाल चंद्रवंशी का भी फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया !