झाबुआ: झाबुआ जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू, 7 फरवरी 2026 तक चलेगी
Jhabua, Jhabua | Oct 28, 2025 बैठक में बताया गया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 3 नवम्बर तक बीएलओ को ट्रेनिंग दी जाएगी। बीएलओ द्वारा 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा। प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसम्बर को किया जाएगा।