पुलिस महतोष मोड फौजी मार्केट से 7 जुवारी किए गिरफ्तार, गदरपुर थाना परिसर में एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद महतोष मोड फौजी मार्केट से छापेमारी की गई, जिसमें सात लोगों को मौके पर जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया है इनके पास से 230000 रुपए एक ताश की गड्डी भी बरामद की गई है,इन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।