दरौली: दरौली थाने की पुलिस ने शराब धंधेबाजों को पकड़ने के लिए कई गांवों में की छापेमारी
Darauli, Siwan | Oct 10, 2025 दरौली थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में शुक्रवार की रात 9 बजे गुप्त सूचना पर शराब पकड़ने के लिए विभिन्न गांव में दरौली थाना की पुलिस ने शराब व शराब धंधेबाजो को पकड़ने के लिए छापेमारी की है। पुलिस की आने की खबर मिलते ही शराब व शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे।