दांतारामगढ़: पुलिस अधीक्षक ने रानोली थाने में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों के साथ लाइव सुना
सीकर, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह नए आपराधिक कानूनों के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को जयपुर में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान रानोली थाने में भी कार्यक्रम को लाइव देखा गया। गृहमंत्री शाह का वीसी के जरिए संवाद भी होना था, लेकिन बाद में कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक भी ली।