अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी व महिला स्वीप आइकॉन दिक्षा कुमारी ने वीडियो संदेश के माध्यम से जिले के युवाओं और सभी मतदाताओं से 6 नवम्बर को मतदान करने की अपील की है। उन्होने कहा कि Fight सिर्फ मैट पर ही नहीं EVM पर भी!” वोट आपकी शक्ति है, 6 नवंबर को उसका उपयोग अवश्य करें। देश का नाम वुशु जैसे मार्शल आर्ट में रोशन कर चुकी दिक्षा अब लोकतंत्र की ताकत बढ़ा रही है।