रायपुर: थाना आमानाका क्षेत्र अंतर्गत केडिया बिजनेस पार्क के पास मादक पदार्थ के साथ 2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
Raipur, Raipur | Apr 14, 2025 थाना आमानाका पुलिस द्वारा आरोपी मोह. सोहेल खान और तन्मय गोईन्दी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14.29 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) कीमती करीबन 1,42,900/-रू० व आरोपी तन्मय गोईन्दी से जप्त होण्डा साईन मोटरसाइकिल जप्त कर दोनों के विरूद्ध थाना आमानाका में धारा 21(B) NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है ।