भीलवाड़ा: सांसद दामोदर अग्रवाल को जन विश्वास बिल, 2025 की प्रवर समिति का सदस्य मनोनीत किया गया, रेल्वे समिति में भी बने सदस्य
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल को लोकसभा की जन विश्वास (प्रावधानों मे संशोधन) बिल, 2025 संबंधी प्रवर समिति का सदस्य मनोनीत किया है व साथ ही रेल्वे की स्थाई समिति में भी पुनः सदस्य पद पर मनोनयन हुआ है।