बुरहानपुर: जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित, निगम सहित विभागीय अफसरों की ड्यूटी लगाई गई
बुरहानपुर जिले में एसआईआर कार्य के लिए कलेक्टर कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाया गया है, जिसके माध्यम से कलेक्टर कार्यालय पहुंचने वाले मतदाताओं की शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। सोमवार दोपहर 12 बजे सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश पाटीदार ने बताया कि एसआईआर को लेकर जिन मतदाताओं की समस्याएं हमारे सामने आ रही है, उसका समाधान किया जा रहा है।