रॉबर्ट्सगंज: मांची पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर पीकप वाहन में क्रूरता पूर्वक ले जाते गौ तस्करों को पकड़ा
दिनांक 17.05.2025 को समय लगभग 02.45 बजे थाना रायपुर थाना पन्नूगंज व थाना मांची पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पीछा करते हुए सुअरसोत पुलिस चौकी से आगे रोड के किनारे एक वाहन पिकप नं0 यूपी 64 बीटी 9174 में क्रुरता पूर्वक लादकर ले जा रहे 07 राशि गोवंश (01 राशि गाय व 06 राशि बैल) बरामद किया गया। 02 नफर ड्राईवर दोनों अभियुक्त वाहन खड़ा करके मौके से