बरियारपुर: अंचलाधिकारी के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन
शनिवार को 12:00 बजे अंचल अधिकारी बरियारपुर रवि कुमार के अगुवाई में जमीन सहित अन्य मामले को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। पूर्व से लंबित छः मामले पर विचार विमर्श कर हर संभव निष्पादन करने का प्रयास किया गया। वहीं उपस्थित दोनों पक्षों को समझा बूझकर मामले को अगले तारीख में निष्पादन करने हेतु विचार रखा गया। मौके पर राजस्व कर्मचारी एवं दर्जनों लोग उपस्थितरहे।