भानपुर: रूधौली भानपुर संपर्क मार्ग बरडाड नानकर सड़क गड्ढे में हुई तब्दील, लोगों ने IGRS के माध्यम से की शिकायत #jansamasya
Bhanpur, Basti | Apr 29, 2025 सोनहा थाना क्षेत्र के रूधौली भानपुर संपर्क मार्ग बरडाड नानकर सड़क गड्ढे में हुई तब्दील स्थानीय लोगों ने IGRS के माध्यम से की शिकायत सुनील कुमार ने बताया 2015 में सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था और उसके बाद 2019 में दोबारा सड़क का निर्माण कार्य कराया गया उसके बाद से गड्ढे में सड़क तब्दील हो गई जिसको लेकर कई बार शिकायत किया गया।