कैसरगंज: जरवल रोड में अवैध पैथोलॉजी पर डिप्टी सीएमओ ने किया छापा, दो दुकाने की गईं सील
जरवल और जरवलरोड में धडल्ले से चल रहे अवैध पैथोलॉजी पर शासन की नजर टेढ़ी हो गई है।डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में टीम ने सीएचसी के सामने छापेमारी कर दो पैथोलॉजी को सील कर दिया है।शनिवार को डिप्टी सीएमओ बहराइच अनुराग वर्मा ने टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद जरवल के सामने अवैध रूप से चल रहे चरक पैथोलॉजी और डिवाइन पैथोलॉजी की शुरू कर दी।अधिकारियों क