सहसवान क्षेत्र में 113 विधानसभा में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों में जितेंद्र कुमार द्वारा बूथ संख्या 378 - 381 का निरीक्षण किया गया है। जिसमें सभी मतदेय स्थलों पर बी0एल0ओ0 तैनात पाये गये। फार्म 6व 7 और 8 बूथों पर उपलब्ध कराई जा रहे है। नाम उम्र लिंग आदि सें संबंधित कोई त्रुटि है तो फॉर्म 08 घोषणा पत्र के साथ भरबाया जायेगा।