नवाबगंज: देवा मेला में ज्योति नूरान ने सूफी गीतों से सांस्कृतिक संध्या को बनाया यादगार
बाराबंकी के देवा मेला में मंगलवार देर रात करीब 11 बजे मशहूर गायिका ज्योति नूरान ने सांस्कृतिक मंच पर अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव, सीजेएम सुधा सिंह और उपजिलाधिकारी आकांक्षा गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।ज्योति नूरान ने अपनी प्रस्तुति सूफी गीत 'दमा दम मस्त कलंदर' से शुरू की।