सिरौली गौसपुर: खालसा पुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, बदोसराय पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज किया मुकदमा
थाना बदोसराय क्षेत्र के अंतर्गत अनूप कुमार व अनिल कुमार खालसा पुर गांव के निवासी हैं जमीनी विवाद को लेकर अनूप हुआ अनिल से कहा सुनी को लेकर विवाद बढ़ गया दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट15 लोग हुए घायल यह घटना रविवार है इस संबंध में थाना बदोसराय के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार से आज दिन सोमवार समय लगभग1:00बात किया बताया दोनों पक्ष मुकदमादर्ज कर लिया गया है