डौण्डी: एडौंडी ब्लॉक से आए रक्त मित्र ने रक्तदान के प्रति जागरुकता लाने के लिए किया रक्तदान
Dondi, Balod | Aug 13, 2025 डौंडी ब्लॉक से आए रक्त मित्र साथियों ने शहीद बल् सेंटर में 13 यूनिट स्क्तदान किए गए।रक्तवीरो का डीबी गुप के द्वारा मोमेंटो प्रमाण पत्र दे कर किया गया सम्मान।रक्त की कमी और रक्तदान के प्रति जागरकता लाने हेतु रक्षाबंधन पर किए रक्तदान ग्राम डौंडी ब्लॉक से आए रक्तमित्रसाथियों ने शहीद ब्लड़ सेंटर में 13 यूनिट रक्त दान किया।