धौलपुर: कॉलेज मार्ग की खस्ताहाल सड़क को लेकर छात्रों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
विधि महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय और आसपास के अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने बुधवार को जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी.टी. को ज्ञापन सौंपकर सिविल लाइंस से गवर्नमेंट लॉ कॉलेज तक की खस्ताहाल सड़क की मरम्मत की मांग की। छात्रों ने ज्ञापन में बताया कि उक्त मार्ग रेलवे ट्रैक के समांतर स्थित सर्विस रोड के रूप में प्रयोग होता है, जिसकी हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है।