चित्रकूट में एसआईटी टीम के विवेचक व सहविवेचक निरीक्षक अजीत कुमार पाडेय व उनकी टीम धारा 319 (2)/318 (4)/338/336 (3)/340 (2)/316 (5)/61 (2) BNS व 66 डी आईटी एक्ट थाना कोतवाली कर्वी के विवेचना से, प्रकाश मे आये अभियुक्त बृजेश कुमार पुत्र रामलाल नि० सुहेल थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।जिसका प्रेस नोट पुलिस ने सोमवार शाम 6:30बजे जारी किया है।