बक्सर: दलसागर परसिया रोड से 724.120 लीटर देशी-विदेशी शराब बरामद, XUV 500 कार ज़ब्त
Buxar, Buxar | Oct 6, 2025 औद्योगिक थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दलसागर परसिया रोड से 724.120 लीटर देशी एवं विदेशी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमित वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध वाहन सड़क किनारे खड़ा दिखाई दिया। संदेह होने पर जब वाहन की जांच की गई तो उसमें भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब छुपाकर रखी गई थी।