अम्बाला: एवीटी सेल के पुलिस दल ने थाना अम्बाला शहर में चोरी के मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया
Ambala, Ambala | Oct 9, 2025 थाना अम्बाला शहर में दर्ज चोरी के मामले मे एवीटी सैल अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक ऋषि पाल के नेतृत्व मे गुरदीप सिहँ उर्फ राजा निवासी गाँव कसेरला खुर्द थाना बराडा को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। विक्की बाजीगर कालोनी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि कोर्ट परिसर के पास से अज्ञात आरोपी ने उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली थी।