गुमला: गुमला में दूसरे दिन भी बस परिचालन ठप, प्रशासन और बस ओनर्स के बीच बढ़ा टकराव, यात्री रहे परेशान #jansamsya
Gumla, Gumla | Nov 1, 2025 गुमला जिला में बस ओनर एसोसिएशन के द्वारा आज दूसरे दिन भी जिला से बसों के परिचालन को बाधित रखा गया।लोहरदगा रोड से जाने वाली तमाम बसों का परिचालन जिला मुख्यालय के ललित उरांव बस पड़ाव से हटाकर लोहरदगा रोड में ही स्थित दुनदुरिया स्थित बस पड़ाव से शुरू किया गया,जिसको लेकर बस ओनर ने आक्रोश व्यक्त किया था।30 अक्टूबर को संध्या में बस ओनर एसोसिएशन ने अनिश्चित कालीन ब