गोहद: गोहद एसडीएम ने डांग पहाड़ पर संचालित क्रेशरों में अनियमितता मिलने पर की कार्रवाई
Gohad, Bhind | Nov 4, 2025 गोहद एसडीएम राजन बी. नाडियां ने मंगलवार को लगभग 3:00 बजे डांग पहाड़ पर संचालित क्रेशरों पर अचानक छापामार कार्रवाई की वही क्रेसरों पर अनियमितता पाए जाने पर क्रेसर बंद कराकर कार्यवाही की गई।