सेन्हा: सेन्हा सीठीयो ग्राम में शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, प्रशासन ने शांत कराया
सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातु तोड़ार पंचायत अन्तर्गत सीठीयो ग्राम में शव दफनाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया। घटना के संज्ञान में आते ही शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे अंचलाधिकारी पंकज कुमार भगत, पुलिस उपाधीक्षक सुधीर प्रसाद और थाना प्रभारी वारिश हुसैन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।