केशकाल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गम्हरी में केशकाल विधायक नीलकण्ठ टेकाम ने शनिवार को 2 बजे नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ एवं लेम्पस गोदाम का लोकार्पण किये । इस दौरान विधायक ने कहा कि इससे ग्राम पंचायत तितरवंड, जोड़ेकेरा एवं उड़ीसा प्रान्त के आसपास कई गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। अब ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा ।