रानी बाग मोहल्ले में शनिवार दोपहर कटिंग कराकर अपने घर जा रहे ध्रुव पुत्र बलवीर निवासी अस्तल की मड़ैया लालपुरा कोतवाली और उकसे दोस्त नितिन पुत्र राजवीर निवासी उपरोक्त को पुराने झगड़े को लेकर दो नामजद समेत 4 5 अज्ञात युवकों ने घेरकर पीटा, मारपीट में हमलावरों ने ध्रुव के सिर में ईंट मार दी जिससे वह लहुलुहान होकर घायल हो गया। पुलिस ने दोनों का मेडिकल 2 बजे कराया