बैसा: डगरुआ थाना परिसर में जनता दरबार में चार मामलों की सुनवाई, दो मामलों का हुआ निष्पादन
Baisa, Purnia | Dec 14, 2024 डगरुआ थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। अनचाधिकारी योगेंद्र दास ने शनिवार कि शाम साढ़े 5 बजे बताया कि राजस्व कर्मचारी एवं पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया जनता दरबार में कुल चार मामले की सुनवाई की गई जिसमें दो जमीन विवाद संबंधित मामले में वादी एवं प्रतिवादी में जमीन विवाद का जमीन विवाद कागज़ातों की जांच जो उपरांत