सीमलवाड़ा: धंबोला पुलिस ने एनडीपीएस मामले में कार्रवाई करते हुए एक बुजुर्ग और एक स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
धम्बोला पुलिस ने एनडीपीएस में कार्रवाई करते हुए कोदरिया निवासी काना डामोर के कब्जे से 56 गांजे के पौधे जब्त कर गिरफ्तार किया है। स्थाई वारंटी देवा उर्फ देवराम पुत्र मणा भराईया उम्र 27 वर्ष, निवासी सारोली उपला फला, थाना धम्बोला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।