राजपुर: कोदोरा में मृत्यु के फर्जी दस्तावेज मामले में तहसीलदार ने कहा, होगी जांच
बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत कोदोरा मे अपने चाचा का मृत्यु का फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले मे दिन मंगलवार 14 अक्टूबर 2025 को शाम तकरीबन 5:40 पर तहसीलदार सालिक राम गुप्ता ने बताया की भतीजे ने जमीन के सभी दस्तावेज में उसका उपयोग किया है। उन्होंने बताया कि पुराने सभी रिकॉर्ड में सोमारु का नाम दर्ज है लेकिन उसके बाद जमीन के रिकॉर्ड से उसका नाम गायब हो गय