सहसवान: सहसवान पुलिस पर युवक को रास्ते से उठाकर ले जाने का आरोप, 151 की जमानत कराकर घर लौट रहा था युवक
सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गाँव भीकमपुर टप्पा जामनी निवासी तारीख ने उप जिलाधिकारी सहसवान को रविवार को 02 बजे लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया है घटना दिनांक 7/11/2025 शाम के 8 बजे ₹2000 के आपसी विवाद आले हसन पुत्र नूर मोहम्मद पर ₹2000 उधारी के आ रहे थे शिकायतकर्ता जब आलेहसन से पैसे लेने गया तब उसने झगड़ा शुरू कर दिया और दोनों में समझौता हो गया हैं।