कोंडागांव: कोंडागांव में खनिज विभाग ने अवैध रेत उत्खनन पर की खानापूर्ति कार्रवाई, चार ट्रैक्टर जब्त, बड़े माफिया अब भी बेखौफ
कोंडागांव जिले में नारंगी नदी समेत कई स्थानों पर अवैध रेत उत्खनन तेजी से जारी है, वहीं खनिज विभाग की कार्रवाई महज दिखावे तक सिमटती दिख रही है। शनिवार दोपहर 1 बजे ग्राम मसोरा के पास चार ट्रैक्टर जब्त किए गए, लेकिन बड़े रेत कारोबारियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से आरोप तेज हो गए हैं। एनजीटी के निर्देशों के बावजूद मसोरा, दण्डवन, कलिबेड़ा, बड़ेराजपुर, पावड़ा.