कुचाई: कुचाई व दलभंगा पुलिस ने अफीम की अवैध खेती रोकने के लिए चलाया अभियान, ग्रामीणों को दिलाई शपथ
वर्तमान फसलीय वर्ष में जिले में अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने के उद्देश्य से सरायकेला-खरसावां पुलिस द्वारा प्री कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है. मंगलवार दोपहर लगभग चार बजे इस अभियान के तहत कुचाई थाना अन्तर्गत अरुआ गांव में, दलभंगा ओपी अंतर्गत ग्राम मुटूगोड़ा के टोला गिरीपानी एंव दांगीलबेड़ा में ग्राम सभा का स्थानीय लोगों को अफीम की अवैध खेती ए