सीकर के रानोली इलाके के शिश्यूं में गुरुवार रात को चोर निवर्तमान सरपंच जयराम खोवाल के घर के पास लगी बिजली की डीपी तोड़कर तेल व तांबे के तार चोरी कर ले गए। वहीं चोरों ने एक और जगह बिजली डीपी चोरी का प्रयास किया। लेकिन पास ही रहने वाले लाइनमैन दुर्गालाल ने उन्हें देख लिया और उनका पीछा किया तो चोर भाग गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।