महवा: नया गांव निवासी एक युवक को स्मैक बेचने के आरोप में किया गया गिरफ्तार
Mahwa, Dausa | Nov 2, 2025 महुआ पुलिस ने स्मैक बेचने के आरोप में एक जने को गिरफ्तार कर लिया।रविवार शाम 6बजे पुलिस ने बताया गुर्जर मोहल्ला शमशान घाट पर स्मैक बेचने के आरोप में पुलिस ने दिनेश मीणा निवासी नयागांव को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 2.68 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।युवक पर लूट व मादक पदार्थ बेचने के 2 मामले पूर्व में दर्ज हैं।