बंजरिया: चैलाहा टाल में बुधवार को झाड़ी से एक युवक का शव बरामद, परिजन एसपी को बुलाने पर अड़े
चैलाहा टाल में बुधवार 11 बजे झाड़ी से एक युवक का शव बरामद हुआ,परिजन एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी ली। लेकिन परिजन शव उठाने से इंकार कर दिए। एसपी को बुला रहे है। सदर डीएसपी 1 दिलीप कुमार घटनास्थल पहुँच परिजन को समझाने में जुटे। मृत युवक चैलाहा टाल का सद्दाम जो रघुनाथपुर में रह कर किराना दुकान चलाता था। दो गोली मारी गई है।