सोनुआ: सोनुआ के कुदुरूंगुटु वन प्रक्षेत्र ने स्कूली बच्चों को कराया जमदेशपुर चिड़ियाघर का भ्रमण
पोड़ाहाट वन प्रमंडल चाईबासा के कुन्दुरुगुटु सोनुआ में वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत वन क्षेत्र कार्यालय वनरक्षी के आवास एवं गेस्ट हाउस का सफाई अभियान चलाया गया. इसके तहत् उत्क्रमित उच्च विद्यालय पांसुआ में चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.