कांके: देश के 12 राज्यों में एसआईआर कराने के फैसले पर सीपीआईएम ने उठाया सवाल
Kanke, Ranchi | Oct 29, 2025 रांची में CPIM सचिव वृंदा करात ने प्रेस वार्ता कर केंद्र और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने 12राज्य में sir करने का निर्णय लिया है. जबकि इससे पहले बिहार में बड़ा खेल हुआ है.अब केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग काम कर रही है