रायपुर: चँवली बांध से जल प्रवाह की तैयारियों में जुटा विभाग, नहरों की सफाई का कार्य शुरू
रायपुर क्षेत्र के चँवली बांध से जल प्रवाह की तैयारी में जल संसाधन विभाग जुट गया है।जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता सुनील वर्मा ने मंगलवार शाम करीब 6 बजे बताया कि नवंबर माह में बांध की दोनों नहरों से सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाएगा।जिसकी तैयारी को लेकर बाई मुख्य नहर की सहायक नहरों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।इस माह में सफाई का कार्य पूरा हो जाएगा।