हथुआ: हथुआ-मीरगंज मार्ग पर जाम, मतदान कर्मियों की रवानगी से सड़कों पर लगी जाम जैसी स्थिति
विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के मतदान को लेकर बुधवार को हथुआ स्थित इडेन हाई स्कूल में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों की रवानगी जारी रही। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगातार ईवीएम और मतदान सामग्री लेकर कर्मियों के वाहन बूथों की ओर रवाना होते रहे। इस दौरान हथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों और बसों की आवाजाही से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।