बनखेड़ी: जनपद कार्यालय में ASDD सूची व मतगणना पुनरीक्षण कार्य को लेकर हुई अहम बैठक
रविवार शाम 6 बजे बनखेड़ी तहसील के जनपद कार्यालय में मतगणना सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई जिसमे तहसीलदार अंजू लोधी,नायब तहसीलदार आर एस मरावी बी ई ओ हिमांशु बड़कुर बी आर सी कमलेश वर्मा निर्वाचन प्रभारी उमाकांत मिश्रा सुपरवाइजर blo शामिल रहे।