मरौना: मरौना थाना क्षेत्र के हररी पंचायत के गिदराही वार्ड 7 में दो पक्षों में जमकर मारपीट
मरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत हररी पंचायत के गिदराही वार्ड संख्या 7 में शुक्रवार की दोपहर करीब 2बजे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष के कुल छह लोग घायल हो गए हैं।घायलों में नितेश कुमार, बलदेव कुमार, सतेंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार, और जगरनाथ महतो का नाम शामिल है। इनमें नितेश कुमार एवं बलदेव कुमार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।घायलों को प्र