बुढ़नपुर: छिड़ी ब्राह्मण की सरैया सरकारी अस्पताल से डॉक्टर गायब, सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई की कही बात
आजमगढ़ जिले के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिड़ी ब्राह्मण की सरैया पर तैनात डॉक्टर अक्सर गायब रहते हैं इस बात की जानकारी आज सोमवार को 1:00 बजे हुई जो अस्पताल में जाया गया तो वहां बातचीत की गई तो वहां के लोगों ने बताया कि हम मरीजदिखाने आए हैं डॉक्टर ही गायब है ना तो फार्मासिस्ट हैं अगल-बगल दुर्व्यवस्थाओं का जाल बना है सीएमओ ने कार्यवाही की बात कही।